"भारत को बनना है शेर, भारत को रहने दें भारत..", RSS प्रम

"भारत को बनना है शेर, भारत को रहने दें भारत..", RSS प्रम
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहन भागवत के मुताबिक अब हमें सोने की चिड़िया नहीं बल्कि शेर बनना होगा। इतना ही नहीं मोहन भागवत ने भारत को हिंदुस्तान या इंडिया न कहने पर भी जोर दिया और कहा कि भारत का अनुवाद नहीं किया जाना चाहिए। मोहन भागवत के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।