Bigg Boss फेम अब्दू रोजिक दुबई एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्ता

Bigg Boss फेम अब्दू रोजिक दुबई एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्ता
सिंगर और इंफ्लुएंसर अब्दु रोज़िक को शनिवार को Dubai International Airport पर चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bigg Boss 16 के इस कंटेस्टेंट को सुबह करीब 5 बजे अरेस्ट किया गया, जब वो Montenegro से दुबई पहुंचे थे। हालांकि, अभी तक शिकायत की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन एक अनऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया कि इतना ही कहा जा सकता है कि हमें पता है कि उन्हें theft के आरोप में कस्टडी में लिया गया है।” Dubai authorities की तरफ से इस मामले में अभी official statement आना बाकी है। Tajikistan से ताल्लुक रखने वाले अब्दु के पास UAE Golden Visa है और वो पिछले कई सालों से दुबई में रह रहे हैं। #AbduRozik #DubaiAirport #BiggBoss16 #AbduArrested #DubaiNews #UAEGoldenVisa #TajikSinger #AbduControversy #ViralNews #TrendingNow #InfluencerNews #CelebrityArrest #AirportDrama #UAEUpdate #BreakingNews #AbduInTrouble #LegalNews #MiddleEastBuzz #AbduDetained #InternationalNews