South Calcutta Law College Misdded Case : BJP की Fact Finding Committee को रोका, छात्रों ने

South Calcutta Law College Misdded Case : BJP की Fact Finding Committee को रोका, छात्रों ने
कोलकाता, पश्चिम बंगाल : साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासी घमासान जारी है। राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच आज बीजेपी की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कोलकाता पहुंची। इस कमेटी में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, सांसद बिप्लब देब और बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल शामिल हैं। कमेटी सदस्यों ने कोलकाता के लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा से मुलाकात की। इसके बाद कमेटी सदस्य साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुंचे लेकिन उन्हें कॉलेज में प्रवेश से रोक दिया गया, जिसके बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि प्रदर्शन के बाद पुलिस को झुकना पड़ा और कमेटी सदस्यों को कॉलेज में एंट्री दी गई। वहीं, इस घटना के विरोध में लॉ कॉलेज छात्रों ने प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के सामने कई मांगें रखीं। नॉर्थ कोलकाता बीजेपी ने भी रोष मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। #Kolkata #Misdeed #TMC #SouthCalcuttaLawCollege #StudentMisdeed #Crime #WestBengal #SF