भारत के Air Defence System ने Pakistan मिसाइल हमलों को किया नाकाम,

भारत के Air Defence System ने Pakistan मिसाइल हमलों को किया नाकाम,
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान इतना ज्यादा बौखला गया कि उसने भारत के शहरों, हवाई अड्डों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की और भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। ये मुमकिन किया S-400 ने, जिसे भारत ने रूस से खरीदा है। S-400 सुदर्शन चक्र दुनिया के सबसे एडवांस्ड लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टमों में से एक है। S-400 सिस्टम 400 किलोमीटर तक की दूरी पर लड़ाकू जेट, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे किसी भी हवाई खतरे का पता लगाने, उसे ट्रैक करने और नष्ट करने में सक्षम है। #S400 #Pakistan #IndoPakWar