POK के गांवों में पसरा सन्नाटा

POK के गांवों में पसरा सन्नाटा
पुंछ ( जम्मू-कश्मीर ) – जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सीमा से सटे गांव दिगवार मलदेयालां गांव में देर रात तक चहल-पहल देखने को मिली। गांव की दुकानें भी देर रात तक खुली हुई है जबकि दिगवार मलदेयालां से सौ मीटर की दूरी पर स्थित पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र गांव चिडीकोट, नकरकोट में पिछले कई दिनों से सन्नाटा और अंधेरा पसरा हुआ है। दिगवार मलदेयालां के ग्रामीणों का कहना उस पार की जो लाइट भारी बर्फबारी में भी बंद नहीं होती थी वह अब जलती ही नहीं है। इतना ही नहीं उस पार दिन में भी किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं दिखाई देती है। पाकिस्तान बुरी तरह से डरा हुआ है। वहीं दिगव र मलदेयालां के ग्रामीणों का कहना है कि वो अपने मुल्क भारत के लिए जान देने के लिए भी तैयार हैं। #PAK #POONCH #J&K #LOC #POK