IANS Exclusive: 'The Bengal Files' की शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ जो stam

IANS Exclusive: 'The Bengal Files' की शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ जो stam
मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर सौरव दास ने आईएएनएस से अपनी अपकमिंग फिल्म 'The Bengal Files' को लेकर खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने किरदार गोपाल मुखर्जी को लेकर बताया। साथ ही एक्टर ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि मेरा पहला सीन महान अनुपम खेर के साथ था। वहां बहुत सारे कलाकार मौजूद थे। मुझे याद है अनुपम सर ने मेरा नाम पूछा था और कहा कि एक बार रिहर्सल करते हैं। तभी में स्टेमर करने लगा उस समय उन्हें भी एहसास हुआ कि मैं घबरा रहा हूं।" इसी के साथ एक्टर ने अपने फ्यूचर प्लान भी बताया। #SauravDas #SauravDasInterview #SauravDasExclusive Interview #TheBengalFiles #AnupamKher #BollywoodNews #NewFilm #UpcomingFilm #IANSExclusive #IANSInterview #IANSExclusiveInterview