Bihar में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर Manoj Jha ने दी प्रति
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:39s - Published

Bihar में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर Manoj Jha ने दी प्रति
दिल्ली: बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा न्याय की यात्रा है। बिहार के 65 लाख लोगों के अधिकार की यात्रा है। संविधान बचाने की यात्रा है। चुनाव आयोग को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस और पहले करनी चाहिए थी। आज जिस दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में यात्रा शुरू कर रहे हैं उसी दिन को चुनाव आयोग ने चुना यह बड़ी हैरानी की बात है। #VoterRightsYatra #RahulGandhi #TejashwiYadav #RJD #ManojJha #BiharElections #SaveConstitution #ECI #ElectoralJustice #Democracy #BiharPolitics #VotingRights #IndiaPolitics