Mouni Roy ने फैंस को दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभका

Mouni Roy ने फैंस को दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभका
देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच, एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन अपनी कुछ videos और photos शेयर की हैं। जिसमें कहीं एक्ट्रेस श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन तो कहीं स्तुति गाते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन videos और photos को देख फैंस भी श्री कृष्ण की भक्ति में मंत्रमुग्ध हो गए है। बात अगर मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस की नई सीरीज 'Salakaar' हाल ही में OTT पर रिलीज हुई है। जिसमें उनके साथ Naveen Kasturia और Mukesh Rishi नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो Madhur Bhandarkar की अपकमिंग फिल्म the wives में भी नजर आने वाली हैं। #mouniroy #instagram #MadhurBhandarkar