IANS Exclusive: Naveen Kasturia-Mukesh Rishi और Director ने बताई 'Salakaar' बनने की कहानी

IANS Exclusive: Naveen Kasturia-Mukesh Rishi और Director ने बताई 'Salakaar' बनने की कहानी
Actor Mukesh Rishi, Actor Naveen Kasturia और Director Faruk Kabir ने IANS से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी नई वेब सीरीज से जुड़ी जानकारी दी। वहीं, इस बीच Actor Mukesh Rishi ने अपनी फिल्म 'Gunda' से जुड़े अनसुने किस्से शेयर किए। साथ ही कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि जो मुझे फिल्म में खराब लग रहा था उसमें आज की generation ने उस में humor ढूंढ लिया है। बातचीत के दौरान Director Faruk Kabir ने अपनी नई वेब सीरीज सलाकार को बनाने के पीछे की कहानी बताई। इतना ही नहीं दोनों ही कलाकारों ने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने क्या क्या experience किया। #MukeshRishi #NaveenKasturia #FarukKabir #GundaMovie #Salakaar